करनाल/दीपाली धीमान : पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा ने पुराने मोबाईल फोन खरीदने वालों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति आपको पुराना फोन बेच रहा है तो ऐसे व्यक्ति से उस मोबाईल का ओरिजनल बिल अवश्य मांग लें क्योंकि ऐसे फोन अपराधों में प्रयोग किए हुए हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ दूकानदार जो थोड़े से पैसों के लालच में आकर बिना जाचें परखे पूराने फोन खरीद लेते हैं और उन्हें आगे बेच देते हैं, जो इस प्रकार से बिना बिल के पुराने फोन खरीदेगा या बेचेगा उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा और उनके खिलफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
मोहित हाण्डा ने कहा कि यदि किसी का मोबईल फोन गुम हो जाता है तो सबसे पहले उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाएं और मोबाईल को CEIR PORTAL के माध्यम से ब्लाक करवाएं। मोबाईल को ब्लाक करवाते समय सबसे पहले अपना पुराना सिम दोबारा निकलवाएं ये मोबाईल नंबर OTP सत्यापन के लिए आवश्यक है, दूसरा मोबाईल गुम/चोरी होने के संबंध में FIR कापी या लास्ट प्रापर्टी रिपोर्ट की कापी, तीसरा उपयोगकर्ता का पहचान पत्र और चौथा मोबाईल खरीद का बिल होना अति आवश्यक हैं।
पुराना फोन खरीदते समय उसका ओरिजनल बिल अवश्य लें व CEIR PORTAL के (Know my Mobil) फिचर का इस्तेमाल करके ये अवश्य जान लें कि कहीं यह मोबाईल ब्लैकलिस्टि तो नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आपको कोई फोन लावारिस हालात में मिलता है तो उसे तुरंत संबंधित थाना में जमा करवाएं। अतः स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए उक्त सभी सुझावों का दृढ़ता से पालन करें।