करनाल/दीपाली धीमान : विधानसभा से जननायक जनता पार्टी तथा आजाद समाज पार्टी के सांझा उम्मीदवार जितेंद्र रॉयल ने कांग्रेस,बी.जे.पी तथा आम आदमी पार्टी तीनों पर निशाना साधा। जितेंद्र रॉयल ने कहा की कांग्रेस पार्टी की करनाल उम्मीदवार सुमिता सिंह जी ने अपने 15 साल के नगर परिषद तथा विधानसभा कार्यकाल के दौरान करनाल वासियों का कभी भला नहीं किया।
करनाल के हिस्से का रोजगार रोहतक झज्जर चला गया। उसके बाद 2014 विधानसभा चुनाव में उन्होंने इसलिए असंध से टिकट लिया ताकि हार का मुंह ना देखना पड़े। लेकिन हार का मुंह उन्हें वहां पर भी देखना पड़ा। पिछले 10 साल के बीजेपी के कार्यकाल में गरीब आदमी भुखमरी और महंगाई का शिकार हुआ। और वह भी तब जब की करनाल 10 साल सर्माट सिटी रहा। गरीबों के मोहल्ले में विकास कार्य का अभाव है।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कभी सरकार की गाड़ी का पहिया गरीबों की बस्ती में जाकर उनका हाल-चाल भी जानकर आए। आम आदमी पार्टी पर भी तंज करते हुए उन्होंने कहा कि करनाल विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने व्यापारी सुनील बिंदल जी को टिकट दिया है। वास्तव में एक साधारण व्यक्ति को तो केवल ताऊ देवी लाल जी के विचारों पर चलकर दुष्यंत चौटाला जी ने टिकट दिया है।
उन्होंने करनाल विधानसभा की जनता से अपील की कि आने वाली 5 अक्टूबर को चाबी के निशान पर बटन दबाकर उन्हें एक मौका देकर विधानसभा भेजा जाए! ताकि वह सही मायने में विकास क्या होता है, यह करनाल की जनता को साबित करके दिखाएंगे।