करनाल/दीपाली धीमान : स्वीप ( सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के तहत जिला के गांव डबकौली कलां में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
कार्यवाहक प्राचार्य वेद प्रकाश के अनुसार ग्रामीणों को 5 अक्तूबर को अधिकाधिक संख्या में मतदान के लिये प्रेरित करने वास्ते कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
बच्चों ने हाथों पट्किायें उठा रखी थीं जिन पर वोटिंग संबंधी इस प्रकार के नारे लिखे थे- वोट डालने जाना है, अपना धर्म निभाना है। चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। बनो देश के भाग्यदाता, अब जागो प्यारे मतदाता। बड़े-बूढ़े हों या जवान, सब मिलकर करें मतदान। जब भी वोट डालने जायें, पहचान पत्र साथ लेकर आयें। रैली में बच्चों का नेतृत्व शिक्षक सरिता देवी, हरजिंद्र सिंह, सुशील कुमार आदि ने किया।
उन्होंने बताया कि स्वीप के तहत ही स्कूल में पोस्टर बनाओ तथा वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर मेकिंग में ग्यारहवीं की निधि प्रथम, गीतिका द्वितीय और प्रिया तृतीय रही। इसी प्रकार वाद विवाद प्रतियोगिता में जयदेव प्रथम (दसवीं), जीवन ने द्वितीय और हिमांश ने तृतीय(दोनों 11वीं के) स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को भी जागरूक करने के उद्देश्य से मॉक पोल प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे परिजनों के साथ-साथ आसपास के अन्य लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें और पांच अक्तूबर का दिन एक पर्व के रूप में मनायें। लोकतंत्र की मतबूती अधिकाधिक मतदान में ही निहित है। देश में आजादी के बाद शिक्षा का स्तर जिस अनुपात में बढ़ा है, उस अनुपात में मतदान प्रतिशत में इजाफा नहीं हो रहा। इस बार हर हाल में मत प्रतिशतता को बढ़ाना है।
उल्लेखनीय है कि जनसपंर्क एवं भाषा विभाग की ओर से भी ड्रामा यूनिट द्वारा गांवों, कस्बों व शहरों में स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।