करनाल/दीपाली धीमान : पुलिस अधीक्षक करनाल श्री मोहित हाण्डा द्वारा आज सुबह 06ः00 बजे साप्ताहिक परेड में पहुंच सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा सभी को अच्छी वर्दी पहन एक बढ़ीया टर्नआउट के साथ रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि आजकल मौसम में बदलाव चल रहा है जिसके कारण बिमारीयां भी फैल रही हैं, ऐसे में सभी अपना अतिरिक्त ध्यान रखें व अपने आसपास की सफाई और खाने-पीने को लेकर सतर्क रहें।
श्री मोहित हाण्डा ने परेड में उपस्थित सभी कर्मीयों व अधिकारीयों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को स्वतंत्र व निष्पक्ष ढ़ंग से करवाने के लिए आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए आचार संहिता के दायरे में रह कर कार्य करें। इसके लिए अति आवश्यक है कि हमें हर प्रकार की राजनीतिक गतिविधी एवं चर्चा से स्वयं को अलग रखना चाहिए।
थाना में आने वाले शिकायतकर्ता व अन्य लोगों से सही ढ़ंग से व्यवहार करें, क्योंकि यह सबसे महत्वपूर्ण कि हम पब्लिक के बीच किस प्रकार से पेश आते हैं, किस प्रकार से रहते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की निष्पक्ष छवि को किसी भी किमत पर धुमिल न होने दें। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो निश्चित ही उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
आज की इस साप्ताहिक परेड में जिला के सभी 07 उप पुलिस अधीक्षकों, 18 निरीक्षकों, 44 उप निरीक्षकों एवं स.उप निरीक्षकों व 70 मुख्य सिपाहीयों एवं सिपाहीयों ने हिस्सा लिया था।