करनाल/दीपाली धीमान : जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर की अध्यक्षता में बुधवार को इंश्योरेंस कंपनियों के मैनेजरों व बैंक मैनेजरों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया
बैठक में उपस्थित मैनेजरों को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का निपटारा करने हेतु प्रेरित किया गया। यह जानकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल लोक अदालत का भी आयोजन किया गया, जिसमें 11 मुकदमे रखे गए जिसमें से 9 मुकदमों में 11 मुलजिमों को आवश्यक शर्तों पर रिहा किया गया।
इस अवसर पर ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट उदय प्रताप भी उपस्थित थे। इरम हसन व उदय प्रताप ने जेल मे रह रहे बंदियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया व रेडियो कार्यक्रम के जरिए जन साधारण को 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में जागरूक किया।
इरम हसन ने यह भी बताया कि जिला न्यायालय, करनाल की सभी अदालतों में 14 सितंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसमें न्यायालय मे लंबित मुकदमों का निपटारा आपसी समझौते से किया जा सकता है।
प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमों के लिए नेशनल लोक अदालत स्थाई लोक अदालत, करनाल में 13 सितंबर 2024 को लगाई जाएगी, जिसमें प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने जन साधारण से आग्रह किया कि वे लोक अदालत के माध्यम से अपने मुकदमों का निपटारा करके धन व समय की बचत करें और आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें।