करनाल/दीपाली धीमान : पुलिस अधीक्षक करनाल श्री मोहित हाण्डा भा.पु.से. के कुशल निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2024 के दौरान सुरक्षा के मद्वेनजर मंगलौरा पुलिस चौंकी की टीम द्वारा यु.पी. बार्डर पर नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, उसी समय एक मोटरसाईकिल सवार यु.पी. की ओर से आया व सामने पुलिस की नाकाबंदी देखकर वापिस मुड़कर निकलने का प्रयास करने लगा, जिसपर मंगलौरा चौंकी इन्चार्ज स.उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने अपनी सतर्कता का परिचय देते हुए उसे तुरंत काबू करने में सफलता हासिल की।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर मौके पर ही उसके कब्जे से 12.40 ग्राम स्मैक बरामद की। इस संबंध में मंगलौरा पुलिस चौंकी प्रभारी स.उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के आदेशानुसार यु.पी. सीमा पर नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, उसी समय आरोपी कुलदीप पुत्र भोला वासी शिवकालोनी, करनाल को काबू कर उसके कब्जे से उक्त नशे की खेप व नशा लेकर आने के लिए प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई।
जिसके आधार पर उसके खिलाफ थाना मधुबन में मुकदमा नंबर 361 दिनांक 31.08.2024 धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज किया गया। प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह नशे की इस खेप को यु.पी. से लेकर आया था, जिसपर आज उसे माननीय अदालत के सामने पेशकर 01 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वह नशे की इस खेप को किससे लेकर आया था व आगे किसे स्पलाई देने वाला था। उन्होंने कहा कि आरोपी को नशे की खेप स्पलाई करने वाले को भी जल्द गिरफतार कर सलाखों के पिछे पहुंचाया जाएगा।