December 23, 2024
breakimh

करनाल/दीपाली धीमान : सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा, जिला करनाल की आवश्यक बैठक कर्ण गेट स्थित पानी की टँकी पर सर्व कर्मचारी संघ के कार्यालय में हुई।जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर सिरसी ने की और मंच का संचालन जिला सचिव सेवा राम बड़सर ने किया उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के जिला प्रेस प्रवक्ता कृष्ण कुमार निर्माण ने बताया कि इस बैठक में सर्वकर्मचारी की जिला कमेटी सदस्य,तमाम खण्ड कार्यकारणी के अलावा सर्वकर्मचारी संघ से संबंधित तमाम विभागीय संगठनों के सक्रिय कार्यकर्ता ने भाग लिया।

बैठक में सर्वकर्मचारी संघ के पूर्व जिला प्रधान ओम प्रकाश सिंहमार, बिजली बोर्ड के राज्य नेता राजेंद्र राणा,सतीश मान भी हाजिर रहे।जिला प्रवक्ता कृष्ण कुमार निर्माण ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में सर्वकर्मचारी संघ के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

जिसके अंतर्गत एक सितंबर से 16 सितम्बर तक सभी छह खण्डों में विस्तारित कन्वेंशन करते हुए वर्तमान दौर में कर्मचारियों को जागरूक किया जाएगा।इसके अलावा कर्मचारियों की मांगों को लेकर 17 सितंबर से 28 सितंबर तक विधानसभा चुनावों के दौरान तमाम राजनैतिक पार्टियों के उमीदवारों को ज्ञापन दिया जाएगा,इस बारे रणनीति तय की गई।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि सर्वकर्मचारी संघ अपने कार्यकर्ताओं को आर-पार के आंदोलन के लिए तैयार करेगा और प्रदेश भर का कर्मचारी वर्ग चुनावों में अपने मुद्दों पर वोट करेगा और कर्मचारियों को इग्नोर करने वालों को सबक सिखाएगा।मीटिंग में जिला प्रधान सुशील गुर्जर सिरसी ने कहा कि प्रदेश भर का कर्मचारी एनपीएस/यूपीएस को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि केवल और केवल पुरानी पेंशन ही चाहिए और उन्होंने तमाम राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि कर्मचारियों की मांगों पर अपना रुख स्पष्ट करें।

जिला सचिव सेवा राम बड़सर ने कहा कि सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे सितम्बर माह में मोहल्ला मीटिंगें करेगा और सरकार की जनविरोधी, कर्मचारी विरोधी नीतियों की पोल खोलेगा।

इस बैठक में जिला उपप्रधान राजपाल बसताड़ा,जिला वित्त सचिव ऋषिपाल इंद्री,जिला वरिष्ठ उपप्रधान मलकीत सिंह,जिला कमेटी सदस्य धीरज रावत,करनाल खण्ड प्रधान भाग सिंह,सचिव राजकुमार सिंह,वित्त सचिव रमेश कुमार मेहरा,नीलोखेड़ी प्रधान तेजपाल सिंह,मीना रानी,घरौंडा खण्ड के प्रधान अंकित राणा,सचिव रमेश कुमार,इंद्री खण्ड के प्रधान शंटी काम्बोज,निसिंग खण्ड के प्रधान अशोक भाटिया,रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सियानन्द प्रोचा,जिला सचिव बलराज सिंह,हुकुम सिंह राणा,पटवारी यूनियन के जिला प्रधान पदम सिंह,फायर विभाग के जिला प्रधान विजय शर्मा,नगर पालिका से प्रधान राम सिंह,फोर्थ क्लास के राज्य नेता शिव कुमार,दीपक कुमार,सीटू के जिला सचिव जगपाल राणा, आंगनवाडी सुपरवाइजर की प्रधान कुसम, नरेश मेहला, अजीत सैनी, जगमाल पांचाल, रोशन गुप्ता इत्यादि नेता शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.