November 2, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया :  आज पर्यावरण संरक्षण समिति ने ग्रीन बैैल्ट सैक्टर 13 में कई प्रकार के फलदार पौधे लगाए। समिति अध्यक्ष एस.डी. अरोड़ा ने बताया कि शिवरात्रि के पावन दिन पौधे लगाना बहुत ही शुभ माना गया है।

उन्होंने पेड़ पौधों का महत्व बताते हुए कहा कि धरा पर पेड़ पौधों के बिना जीवन सम्भव नहीं है। इस अवसर पर नीम, जामुन, सुहांजना, आंवला, अमरुद, शहतूत आदि के फलदार पौधे लगाए गए जोकि फल तो देते ही हैं साथ में ऑक्सीजन और छाया भी देते हैं। वरिष्ठ उपप्रधान राम रतन अत्री ने बताया कि पेड़ पौधे हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं इसलिए हमें पेड़ पौधे अवश्य लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज शिवरात्रि का दिन है और सावन का महीना चल रहा है अत: इसमें लगाए गए पौधे बहुत जल्दी फलते फूलते हैं इसलिए हमने संकल्प लिया है कि सभी एक-एक पौधा जरुर लगाएंगे।

इस अवसर पर समिति महासचिव के .एल. नारंग, वरिष्ठ उपप्रधान राम रतन अत्री, प्रधान एस.डी. अरोड़ा, अर्जुन देव वर्मा, इंजीनियर अनिल अरोड़ा, एस.के. वर्मा, हरदयाल कथूरिया, डॉ. पुष्पा सिन्हा, अनिला सिन्हा, शशी आर्या, संतोष वानप्रस्थी, साहिल, दिलबाग आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.