करनाल/कीर्ति कथूरिया : 20/07/2024 को मजेंटा कंपनी करनाल ब्रांच द्वारा सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 34 पृथ्वी बिहार एवं शुगर मिल कॉलोनी, कर्ण विहार इत्यादि स्थानों पर लगभग 1200 पौधों का पौधारोपण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से कंपनी के एरिया मैनेजर राजवीर कुमार ने भाग लिया एवं उन्होंने पेड़ पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिसमें उन्होंने बताया कि पृथ्वी के बढ़ते तापमान को देखते हुए उनकी कंपनी मजेंटा ने यह आयाम चलाया है। इसमें वह प्रत्येक वर्ष निशुल्क लगभग 1 लाख पौधों का अलग-अलग स्थानों पर पौधा रोपण करते हैं जिससे कि धरती का श्रृंगार निरंतर बना रहे। उन्होंने स्थानीय लोगों से यह अपील की कि वह अपने दैनिक जीवन में प्रत्येक वर्ष पर्यावरण दिवस,जन्मदिन, विवाह शादी के उपलक्ष में पांच पांच पौधों का पौधा रोपण अवश्य करें।
उन्होंने बताया कि पेड़ पौधों का हमारे दैनिक जीवन में होना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इनसे हमें भूमि कटाव को रोकने के लिए सहायता मिलती है एवं शुद्ध हवा, फल, फूल इत्यादि की प्राप्ति होती है जो कि हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें सभी लोगों ने प्रत्येक वर्ष 5-5 पौधों का पौधारोपण करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप विद्यालय के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य श्रीमती परमजीत कौर कश्यप एवं अध्यापक भावेश कश्यप, निशा, अंजलि सहित अंकुश दीपक अभिषेक आदि कंपनी से प्रीति कुमारी, हुकुमचंद गुरमीत अजय वर्मा मनदीप एवं बलदेव सिंह सहित विद्यालय से 200 से 250 छात्र-छात्राओं एव 40 से 45 स्थानीय लोगों ने भाग लिया।