करनाल/कीर्ति कथूरिया : आजाद युवा संगठन की ओर से पौधारोपण अभियान की शुरूअात की गई। सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर धरा को हरा-भरा करने का संकल्प लिया। संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने पौधे लगाने के साथ-साथ आमजन को वितरित भी किए।
इस अवसर पर आजाद युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष एवं शिक्षिका ममता चौहान समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे। शिक्षिका ममता चौहान ने बताया कि 2013 से लेकर अब तक आजाद युवा संगठन की तरफ से 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके है।
रविवार को भी सैंकड़ों पौधे अटल पार्क के साथ-साथ कई जगहों पर लगाए गए। शिक्षिका ममता चौहान ने बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आसपास की वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है। नदियों, नहरो, स्कूल के किनारे अमृत सरोवरो के चारों ओर खाली भूमि पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।
ममता चौहान ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान किसी एक के करने से सार्थक नहीं होगा इसके लिए हम सबको मिलकर वृक्षारोपण और पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने का प्रयास करना होगा और साथ ही साथ दूसरों को भी वृक्षारोपण के लिए जागरूक करना होगा।
उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा है। पेड़ पौधे के बिना मनुष्य ही नहीं बल्कि किसी भी प्राणी का जीवन संभव नहीं है। हम अपनी सुविधा तथा प्रगति के नाम पर लगातार पेड़ों की अंधाधुध कटाई कर रहे है। जिसके चलते पर्यावरण में वृक्षों की कमी होती जा रही है।
इसलिए वृक्षारोपण करना अत्यधिक आवश्यक है। पेड़ पौधे लगाना अपने अच्छे भविष्य के निर्माण की नींव रखने के बराबर है। इसलिए कहा जाता है वृक्ष है तो जीवन है। इस अवसर पर अमिता, भारती, राज स्वरूप नंबरदार, जिला अध्यक्ष पानीपत रिंकू कुमार, मुकेश समेत कई सदस्य मौजूद रहे।