करनाल/कीर्ति कथूरिया : आयुष विभाग हरियाणा एवं योग आयोग हरियाणा द्वारा 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार, 21 जून को प्रात: 6 बजे जिला स्तरीय समारोह का आयोजन नई अनाज मंडी करनाल के प्रांगण में भव्य ढंग से किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में घरौंडा के विधायक हरिवंद्र कल्याण बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा जिला परिषद करनाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता व नगराधीश शुभम सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा योग संस्थाएं व शिक्षण संस्थाओं के हजारों बच्चे शामिल रहेंगे।
यह जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी करनाल डॉ सतपाल ने दी। उन्होंने बताया कि 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, आयुष विभाग हरियाणा एवं योग आयोग हरियाणा द्वारा सभी आवश्यक प्रबंधों को पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा भव्य ढंग से की गई है तथा योग दिवस समारोह में भाग लेने वाले सभी योग साधकों के लिए स्वच्छ पेयजल, रिफ्रेशमेंट तथा अस्थायी शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय समारोह से जुड़ेंगे और देशवासियों के नाम अपना शुभ संदेश देंगे। इसके बाद जिला स्तरीय समारोह की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। योग प्रशिक्षकों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित योग साधकों को योग क्रियाएं करवाई जाएंगी। इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि व भारी संख्या में योग साधक उपस्थित रहेंगे और योग साधकों के साथ योग क्रियाएं करेंगे।