करनाल/कीर्ति कथूरिया : आम जनता की शिकायतों एवं समस्या को लेकर जिला मुख्यालय व ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों के प्रति लोगों का विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि प्रशासन द्वारा मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर गांव ऊंचा समाना के जोगिंद्र अपनी फैमिली आईडी से संबंधित समस्या के समाधान को लेकर शिविर में पहुंचे और बताया कि उनकी वास्तविक आय कम है। उनका कहना था कि फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा होने के कारण उनको किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जिसका प्रशासन ने मौके पर ही कड़ा संज्ञान लेते हुए उनकी समस्या को हल कर दिया। समस्या का हल होने पर जोगिंदर सिंह का कहना था कि वह इस समस्या को लेकर बहुत दिनों से परेशान था। लेकिन आज समाधान शिविर में आने पर उनकी समस्या का मौके पर ही समाधान हो गया। इस के लिए उन्होंने हरियाणा सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया।
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले समाधान शिविरों के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। इन समाधान शिविरों में जनता की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जा रहा है।
जिस कारण आमजन में समाधान शिविरों के प्रति रुझान बढऩे लगा है। प्रशासनिक अधिकारी भी सरकार के आदेशों की अनुपालना कर रहे हैं। समाधान शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं।