करनाल/कीर्ति कथूरिया : लघु सचिवालय में पांचवे दिन भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया। हरियाणा सरकार के निर्देश पर हर कार्य दिवस पर यहां लघु सचिवालय में परिवार पहचान पत्र, प्रोपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नकशे की मंजूरी, पैंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों के निपटारे के लिये समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
शुक्रवार को शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 62 शिकायतें पहुंची, जिनमें से 26 का मौके पर निपटारा किया गया। शेष लंबित शिकायतों के शीघ्र निपटान का आश्वासन दिया गया।
शिकायतों के समाधान के लिये लोग सुबह 9 बजे ही लघु सचिवालय पहुंच जाते हैं। ग्यारह बजे तक टोकन प्राप्त करने वाले हर नागरिक की शिकायत की सुनवाई होती है। शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहते हैं।