July 2, 2024
  • कल है वोटों की गिनती , करनाल के लोग देखें कहा से किया है रूट डायवर्ट
  • करनाल पुलिस ने जारी की जरूरी जानकारी

जिला पुलिस द्वारा लोकसभा व विधानसभा की मतगणना के दिन आमजन के लिए मार्ग व यातायात प्रबन्ध:-

कल दिनांक 04.06.2024 को मतगणना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर व आमजन की सुविधा हेतू कुछ मार्गो पर यातायात को डायवर्ट किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जो इस प्रकार है:-

1. दिनांक 04.06.2024 को प्रातः 04.00 बजे से कैथल/रेलवे रोड़ की ओर से आने वाले वाहनों को निरंकारी चाैंक से माल रोड़, अम्बेडकर चौक होते हुए, पुराना बस स्टैड/शहर की ओर निकाला जाएगा।

2. कमेटी चौंक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहनों को कमेटी चौक से पुराना बस स्टैंड, अम्बेडकर चौंक से माल रोड़ की ओर से निकाला जाएगा।

3. इन्चार्ज, यातायात शहर करनाल मतगणना के दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलवाने व आवश्यकतानुसार मार्ग को डायवर्ट करना भी सुनिश्चित करेगें। यातायात में किसी भी प्रकार असुविधा होने पर इन्चार्ज यातायात शहर के मो0 नं0 9729990723 पर काल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.