करनाल/कीर्ति कथूरिया : स्टेयर्स यूथ नैशनल गेम्स की ताइक्वांडो प्रतिस्पर्धा नई दिल्ली के इन्दिरागांधी स्टेडियम में 27 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई। इस प्रतिस्पर्धा में खेल व युवा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त वॉरियर वर्ल्ड ताइक्वांडो एकेडमी करनाल के होनहार खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, एक सिल्वर और दो कांस्य पदक जीतकर करनाल का नाम रौशन किया है।
इसमें अलग अलग वर्गों में एकेडमी के 15 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें अदिति मलिक, विसू, सूर्या, हरमीत और गुरजोत ने स्वर्ण पदक, यशवी ने सिल्वर तथा अभिजोत और प्रीशिता पंवार ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
अदिति ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच मनीष मलिक को दिया। खिलाड़ी अदिति मलिक पिछले वर्ष स्कूली खेलों की स्टेट स्वर्ण पदक विजेता भी रही हैं। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में रजत पदक की विजेता भी रह चुकी हैं।
कुमारी अदिति मलिक के पिता कंवरजीत मलिक राजकीय महाविद्यालय करनाल में वाणिज्य संकाय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं और उनकी माता प्रवीण मलिक गृहिणी है।
इस शानदार उपलब्धि के लिए एकेडमी के कोच मनीष मलिक ने प्रतिभागियों और उनके माता पिता को बधाई दी।