करनाल/कीर्ति कथूरिया : पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल में धूम्रपान रहित संस्थान (Tobacco Free Educational institutions) विषय के तहत महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इस शपथ ग्रहण समारोह में विद्यार्थियों को यह शपथ दिलवाई गई कि महाविद्यालय को तंबाकू रहित बनाने में भरपूर योगदान देंगे तथा तंबाकू संबंधी सामग्री का सेवन नहीं करेंगे और ना ही सेवन होने देंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के आदेश अनुसार हरियाणा के हर राजकीय महाविद्यालय के द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
धूम्रपान व नशे के खिलाफ इस प्रकार की मुहिम चलाई गई है ।और विद्यार्थी इस संदेश को पूरे समाज में फैलाने का प्रयास भी करेंगे। डॉक्टर कंवर भान भूगोल विभाग ने विद्यार्थियों को तंबाकू का खाना मौत को पास बुलाना, तंबाकू का खाना छोड़े, जीवन से नाता जोड़ो , स्वस्थ जीवन जीना है नशे के हाथ नहीं लगाना है, जन-जन में जागरूकता फैलाएं ,नशे को सब के जीवन से दूर भगाएं इत्यादि शपथ विद्यार्थियों को दिलवाई गई।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर रेखा त्यागी ने विद्यार्थियों को नशे की लत से दूर रहने की सलाह दी और विद्यार्थियों को अपने जीवन में स्वस्थ रहने के लिए नशे को त्याग देना है। इस प्रोग्राम के इंचार्ज प्रोफेसर प्रवीण कुमार कौशिक ने भी विद्यार्थियों को नसे से दूर रहने के ऊपर विशेष जोर दिया।