करनाल/कीर्ति कथूरिया : केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय में भूगोल विभाग एवं स्काइलाइन जीओइंफार्मेटिक्स संस्थान रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में भू स्थानिक प्रौद्योगिकी विषय पर शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भू स्थानिक प्रौद्योगिकी की मानचित्रण, स्थान आधारित सेवाएं तथा भू स्थानिक डेटा अवसरंचना के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की व्यवहारिक उपयोगिता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजय देसवाल तथा उनकी सहयोगी संजना व गीतांजली ने छात्राओं को विषय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
छात्राओं को भू स्थानिक प्रौद्योगिकी से संबंधित शैक्षणिक कार्यक्रमों, उनके महत्व तथा रोजगारोन्मुखता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस विषय में रोजगार के अनेक अवसर उत्पन्न होंगे। इसलिए छात्राओं को इस विषय को गंभीरतापूर्वक अध्ययन कर अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहिए।
सेमिनार की समन्वयक तथा भूगोल विभाग की अध्यक्ष डा. कंवलजीत विर्दी ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर कैमिस्ट्री विभाग की अध्यक्ष डा. मंजू सिंह, बॉटनी विभाग की अध्यक्ष डा. नादिया तथा आयोजन समिति की सदस्य सहायक प्रो. कर्मा, मुस्कान, कोमल तथा भविष्या मुख्य रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम में भूगोल विभाग की बीए तथा एमएससी की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।