करनाल/कीर्ति कथूरिया : नागरिकों की प्रॉपर्टी आई.डी. को सेल्फ सर्टिफाई यानि स्व-प्रमाणित करने के लिए नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा के निर्देश पर आगामी 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को शहर के सेक्टर-7 स्थित सामुदायिक केन्द्र में एक दिवसीय शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, कर अधीक्षक गगनदीप सिंह तथा उनकी टीम मौजूद रहेगी। इस दौरान वार्ड वासियों की सम्पत्ति कर आई.डी. को स्व-प्रमाणित किया जाएगा। शिविर का समय प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक होगा। बुधवार को उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि फिलहाल इस तरह के शिविर का आयोजन वार्ड नम्बर 9 से करने जा रहे हैं, इसके सफल रहने पर ऐसे शिविर शहर के अन्य वार्डों में भी लगाए जाएंगे। उन्होंने वार्ड वासियों से अपील कर कहा है कि जिन व्यक्तियों ने अपनी प्रॉपर्टी आई.डी. को अभी तक सेल्फ सर्टिफाई नहीं किया है, वह शिविर में आकर इस कार्य को करवा सकते हैं।
उप निगमायुक्त ने बताया कि इस दौरान अगर कोई व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी आई.डी. में नाम, पता व सम्पर्क नम्बर जैसी त्रुटि को ठीक करवाना चाहता है, तो उसे भी मौके पर दुरूस्त करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आई.डी., मालिकाना हक व आधार कार्ड जैसे दस्तावेज लेकर आएं, ताकि मौके पर ही उनका कार्य किया जा सके।