करनाल/कीर्ति कथूरिया : ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की सिटी यूनिट करनाल का त्रैवार्षिक चुनाव सर्कल सचिव विशाल व सर्कल सचिव राजिंद्र राणा की देखरेख में हुआ।
चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर यूनियन के प्रदेश सचिव सतीश मान, सर्कल चैयरमेन एनपी सिंह चौहान, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर, सीटू जिला प्रधान सतपाल सैनी व कैशियर ओमप्रकाश माटा, राज्य कमेटी सदस्य मलकीत सिंह तथा राकेश संधू मौजूद रहे। सर्वसम्मति से अजीत सैनी को प्रधान चुना गया।
इसके अलावा संजीव कुमार, विकास कुमार, सतीश कुमार व अशोक पांचाल को उपप्रधान, रविंद्र मान को वरिष्ठ उपप्रधान, जगमाल सिंह को सचिव, विनोद, सुशील कुमार, दीपक कुमार व सुशील गुर्जर को सह सचिव, जोगिंद्र सिंह को कैशियर, प्रीति को ऑडिटर, नरेश मेहला को प्रेस सचिव व समय सिंह को संगठन सचिव चुना गया।
कार्यकारिणी में सदस्यों के रूप में संदीप, मुकेश, डिंपल अरोड़ा, राकेश राणा, रामतेज, कंवरजीत, सुशील कुमार, अजय कुमार व सुनील कुमार को शामिल किया गया है।
इस मौके पर मुख्य वक्ताओं ने मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, समय पर वेतन वृद्धि हो, कौशल रोजग़ार निगम को रद्द किया जाए, खाली पड़े पदों को भरा जाए व निजीकरण पर रोक लगाई जाए।
इस मौके पर रोहित शर्मा, सुरेंद्र कांबोज, विनोद गोलिया, मोहन, महावीर, सोमबीर, रमेश, राजिंद्र जांगड़ा, कैलाश, रमेश, गुलशन, देवी दत्त पांडे, दिनेश राणा, प्रकाशों देवी, सचिन, पप्पू व विक्रम सिंह मौजूद रहे।