करनाल/कीर्ति कथूरिया : केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल एवं कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने प्राचार्या मीनू शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतपाल, सहायक निदेशक एमएसएमई, डीएफओ, करनाल और एमके वर्मा, सहायक निदेशक एमएसएमई, डीएफओ, करनाल का औपचारिक स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या मीनू शर्मा ने किया ।
सतपाल ने इस तथ्य को स्पष्ट किया कि एमएसएमई कारखाने चलाने और भावी उद्यमियों के लिए काम करता है। उन्होंने आज के परिदृश्य का वर्णन करते हुए कहा कि निजी उद्योग अपने कर्मचारियों को सरकारी क्षेत्रों की तुलना में अधिक मूल्यांकन प्रदान कर रहे हैं, लेकिन अभी भी 60 प्रतिशत युवा बेरोजगारी की समस्या का सामना कर रहे हैं।
एमएसएमई युवाओं को स्व-रोजगार बनाकर बेरोजगारी की बुराई को हराने में मदद करता है, क्योंकि स्व-रोजग़ार सबसे अच्छा रोजग़ार है। उन्होंने लिबर्टी, जिंदल ग्रुप ऑफ कंपनीज, मिसेज बेक्टर आदि जैसे बाजार में अग्रणी स्व-रोजगार उद्यमों के मामले के अध्ययन का भी वर्णन किया। कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के 175 छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ. मंजू सिंह, संजना रहेजा, संयोजक, कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल, डॉ. साक्षी अनेजा, सह-संयोजक, कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल और कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।