करनाल/कीर्ति कथूरिया : सेक्टर 14 स्थित पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ।
उद्घाटन समारोह की मुख्यातिथि राजकीय महाविद्यालय, तरावड़ी की प्राचार्या डाॅ. रेखा शर्मा ने रहीं और उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता को शुरू करने की घोषणा करते हुए सभी खिलाडियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। एनसीसी एयर विंग और एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स और सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलने की शपथ लेते हुए मार्च पास्ट में हिस्सा लिया और मुख्यातिथि को सलामी दी।
प्राचार्या डाॅ. रेखा त्यागी व सभी स्टाफ सदस्यों ने मुख्यातिथि महोदय का महाविद्यालय प्रांगण में पहंुचने पर स्वागत किया। डाॅ. रेखा त्यागी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डाॅ विनोद चहल व प्रोफेसर यशपाल को बधाई दी। मंच संचालन हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. नवीन बतरा ने किया।
श्री रेखा शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि वे जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें और अपने सपने पूरे करने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करें। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अगर आप में जोश, जुनून व जज्बा है तो आप कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियांे से कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।
प्राचार्या डाॅ. रेखा त्यागी ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता महाविद्यालय की खेल प्रतिभाओं के लिए शानदार मंच है। इसी उद्देश्य से महाविद्यालय प्रांगण में हर वर्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों में टीम भावना एवं नेतृत्व कौशल का विकास होता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी हमेशा शानदार प्रदर्शन करते हैं।
यूँ रहे परिणाम
लड़कों की 800 मीटर दौड़ में साहिल ने पहला स्थान, गगन ने दूसरा और निशांत ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की 800 मीटर दौड़ में सरिता पहले स्थान पर, तनु दूसरे और कोमल तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों की शाॅट पुट प्रतियोगिता में तनु ने पहला स्थान पर, समृद्धि ने दूसरा स्थान और और दीपा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
लड़कों की लंबी कूद प्रतियोगिता में युवराज पहले स्थान पर, तनित कुमार दूसरे स्थान पर और सचिन कुमार तीसरे स्थान पर रहा। लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में सागर पहले स्थान पर, तनित कुमार दूसरे स्थान पर और साहिल तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में तमन्ना ने पहला स्थान, तनु ने दूसरा और सरिता ने तीसरा स्थान हासिल किया।