करनाल/कीर्ति कथूरिया : सांसद संजय भाटिया ने आज यहां गांवों में कचरा संग्रहण के लिए 3 ई-रिक्शा और 3 रेेहडिय़ों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा और रेहड़ी की खरीद एमपी लैड स्कीम के तहत की गई है। दो करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से 138 ई रिक्शा और 105 रेहड़ी जिला के अलग-अलग गांवों में उपलब्ध कराई जाएंगी।
सांसद संजय भाटिया के अनुसार कचरा संग्रहण के लिए ई-रिक्शा और रेहड़ी उपलब्ध होने से गांवों में सफाई व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी। सरकार विकास कार्यों के साथ-साथ स्वच्छता की ओर भी विशेष ध्यान दे रही है।
हर घर में शौचालय का निर्माण कराया गया है। घर और आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखने से कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर विधायक हरविंद्र कल्याण, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, इंद्री के एसडीएम अशोक कुमार, करनाल के अनुभव मेहता के अलावा विभिन्न विकास खंडों के बीडीपीओ भी मौजूद थे।