करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर बॉटनी विभाग , एन एस एस यूनिट व महिला प्रकोष्ठ के संयोजन से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय परिसर में अमरूद ,दालचीनी , नीम और यूकेलिप्टस जैसे विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रेखा त्यागी ने इस उपलक्ष्य पर मौजूद सभी स्टाफ सदस्यों के साथ मिल कर अमरूद का पौधा लगाया।
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे पेड़ लगाने से तापमान को नियंत्रित करने और हवा से सभी कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने में मदद मिलती है। महाविद्यालय के उपप्रचार्य डा. सुरेंद्र नागिया ने दालचीनी का पौधा लगाया ।
उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे पेड़ लगाने से आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में मदद मिलती है और कैसे पेड़ कई पक्षियों और जानवरों के लिए घर के रूप में काम करते हैं। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डा. किरण दलाल ने सुझाव दिया कि प्रत्येक छात्र को प्रति वर्ष कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए क्योंकि इससे दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने में मदद मिलेगी।
अंत में प्राचार्या डा. रेखा त्यागी ने सभी महिला स्टाफ को महिला दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम इवेंट मैनेजर प्रोफ़ेसर डा. रश्मि तुली की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के बाटनी विभाग के सदस्य, ऐन एस एस यूनिट के सदस्य व महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्य शामिल रहे।