करनाल/कीर्ति कथूरिया : पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंजपुरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केवीए डीएवी महिला कॉलेज करनाल से असिसटेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस हरमिंद्र कौर ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए विद्यार्थियों का मागदर्शन किया।
कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रो. हरमिंदर कौर ने विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चैट जीपीटी विषय को विस्तार से समझाया व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित वर्किंग मॉडल की भी जानकारी दी।
इसके उपरांत सभी बच्चों ने चैट जीपीटी क्विज तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बढ चढकर भाग लिया। चैट जीपीटी क्विज में कक्षा 8वीं के गौरव ने प्रथम, कक्षा 11 के अमित ने द्वितीय व कक्षा 11 के टविंकल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सतबीर सिंह ने अतिथि प्रो. हरमिंदर कौर को सम्मानित किया। इस दौरान निशा त्यागी, तुषार राणा, ममता, किरण, मनजीत कौर, पिंकी, सोनिया, उमा, सुमिता मैहला, सुधा भारती, मंजू शर्मा, पूजा, सुनीता कटारिया व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।