करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त अनीश यादव ने स्वामित्व योजना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रोपर्टी कार्ड को पोर्टल पर अपलोड करने के कार्य में तेजी लाएं।
इस कार्य पर संबंधित एसडीएम विशेष निगरानी रखें और समय समय पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा तहसीलदारों की मीटिंग लें और अपने-अपने ब्लॉकों की प्रगति रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय भेजें।
उपायुक्त स्वामित्व योजना को लेकर मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल की वीसी के उपरांत जिला सभागार में उपस्थित राजस्व विभाग, पंचायत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इसके अंतर्गत लाल डोरे के अंदर आने वाले मकानों व प्लाटों की डीड बनाकर संबंधित व्यक्ति को सुपुर्द की जाती है।
इसलिए समय रहते सभी बीडीपीओ व तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों की प्रोपर्टी आईडी को जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा इस योजना से संबंधित शिकायतों का निवारण भी जल्द से जल्द करें। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के अंतर्गत लगाए जाने वाले मरबा स्टोन के वेरिफिकेशन को भी जल्द पूरा करें। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि जिला में 302 मरबा स्टोन स्थापित किए जाने हैं जिनमें से 85 मौके पर खड़े हैं तथा 217 लगाए जाने शेष हैं।