करनाल/कीर्ति कथूरिया : केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन समिति व रेड क्रॉस यूनिट की ओर से प्राचार्या मीनू शर्मा के मार्गदर्शन में अग्नि शमन और लिफ्ट सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की छात्राओं तथा टीचिंग व नॉन टीचंग सदस्यों को लिफ्ट के प्रयोग के दौरान होने वाले हादसों से बचाव बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्राचार्या मीनू शर्मा ने कहा कि आपदा प्रबंधन का बेसिक ज्ञान सभी को होना चाहिए तभी हम आपदा से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।
कोने कंपनी की करनाल शाखा के साधन अभियंता ब्रजेश कुमार ने लिफ्ट प्रयोग में व्यवहारिक जानकारी देते हुए कहा कि आपातकालीन स्थिति होने पर संयम से काम लेना चाहिए तथा इमरजेंसी बैल (बटन) का प्रयोग करना चाहिए।
साथ ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को लिफ्ट संचालन कक्ष में जाकर बारीकियों से अवगत करवाया। इसके साथ ही अग्नि शमन गतिविधि में निर्मल फायर फाइटिंग करनाल के मैनेजर प्रवीण कुमार द्वारा आग बुझाने के लिए प्रयोग होने वाले अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग करना सिखाया गया।
छात्राओं ने वक्ताओं से सवाल-जवाब कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन कमेटी की संयोजिका डा. संगीता गोरांग, डा. मंजु सिंह, वरिष्ठ अध्यापिका सुनीत भंडारी, डा. सुषमा ठाकुर, सह संयोजिका डा. रेनू बालियान, रेडक्रॉस यूनिट की संयोजिका डा. दीप्ति शर्मा, डा. पूनम कुण्डु, डा. सुमन, स्टॉफ सदस्य अभिषेक शर्मा, सुरेंद्र, नरेश कुमार, रूपा, व भावना आदि मौजूद रहे।