करनाल/कीर्ति कथूरिया : पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया ।
इसमें कई महाविद्यालयों के साथ पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि संजय बटला जी (सीएम ओ एस डी) रहे। जिसमें उन्होंने मतदान के महत्व बिल को पास करवाने के लिए सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच वाद विवाद हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रेखा त्यागी ने एनएसएस स्वयंसेवकों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान करने की प्रेरणा दी । इसके बाद एनएसएस पी. ओ. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और गत वर्ष के स्वयंसेवक गरिमा, सन्नी और तानिया को पुरस्कृत किया ।
तत्पश्चात महाविद्यालय के स्टार्टअप सेंटर में डॉ. राजीव कपूर ने स्वयंसेवकों के साथ बिज़नेस मॉडल कैनवस विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर एनएसएस पी.ओ. राजेश कुमार, वंदना सैनी व अन्य उपस्थित रहे।