करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में अवैध हथियार रखने वालो की धर पकड़ लगातार जारी है।
इंचार्ज सीआईए वन एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में और मुख्य सिपाही सुरेंद्र की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर नजदीक बस अड्डा नगला फार्म से आरोपी कन्हैया उर्फ कपिल पुत्र रमेश कुमार वासी गांव नगला फार्म को काबू कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर और एक जिंदा रौंद बरामद किया । इस संबंध में आरोपी कन्हैया के खिलाफ थाना सदर करनाल में अवैध असला रखने के जुर्म में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा नंबर 177 दर्ज किया गया ।
मामले में आगामी पूछताछ में पाया गया कि आरोपी यह असला छह हजार रुपए में शौकिया तौर पर घोगड़ीपुर से किसी जानकार से लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ पहले भी पोक्सो एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।