करनाल/कीर्ति कथूरिया : भूमि परीक्षण प्रयोगशाला असन्ध के द्वारा ‘हर खेत स्वस्थ खेत स्कीम’ के अन्तर्गत आज गाँव पिचोलिया, निसिंग में किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता भूमि परीक्षण अधिकारी, असन्ध डा0 सुरेंद्र टामक ने किसानों को मिट्टी जांच करवाने के लिए जागरुक किया।
नमूना लेने का सही तरीका बताया गया, किस प्रकार से नमूना एकत्र करना है व जांच के उपरांत जो सॉयल हेल्थ कार्ड किसानो को दिया जायेगा उसके अनुसार अपने खेत में कौन सी फसल मे कितनी मात्रा में कौन-सी खाद का प्रयोग करना है। जिससे किसान अपना खर्च बचा सके व भूमि को भी नुकसान न हो और किसान भी आर्थिक हानि से बच सके इस इस बारे मे जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त कृषि निरीक्षक खुशीराम, एनालिटिकल एसोसिएट सुखबीर, विकास, देवेन्द्र एवं सुमित व कृषि पर्यवेक्षक आनंद ने भी समय-2 पर मिट्टी जांच करवाने बारे किसानों को जागरुक किया। उन्होंने बताया कि मिट्टी जांच से खाद, दवाई आदि की कितनी मात्रा डालनी चाहिए, इस बारे पता चलता है।
जिससे किसानों का फसल पर कम खर्च आता है। इस शिविर मे सरपंच विरेन्द एवं किसान सुनील कुमार, तारा चाँद, रोशन लाल, हजारी लाल, महाबीर, रूपचंद, हरिराम, महासिंह, रामकुमार, कर्म सिंह, पाले राम, सतपाल, तेजपाल, आदि लगभग 80 किसानों ने भाग लिया।