करनाल/कीर्ति कथूरिया : केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई एक व दो द्वारा आयोजित किए जा रहे शिविर के पांचवे दिन आर्य समाज समिति करनाल की सक्रिय सदस्य सरोज ने आर्य समाज के नियमों पर व्याख्यान दिया।
इसके बाद स्वावलंबी भारत अभियान पर सुरेश पुरी, सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक, पीएनबी तथा देवेंदर अरोड़ा, प्रमुख जिला रोजगार सृजन केंद्र, करनाल द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
छात्रों को सामान्य भर्ती प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए सुरेंद्र गोयल सेवानिवृत्त डीजीएम, बैंक ऑफ बड़ौदा और परवेश अग्रवाल, सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक, पीएनबी द्वारा समूह चर्चा और मॉक साक्षात्कार आयोजित किए गए।
दोपहर बाद के सत्र में अशोक भारद्वाज, सेवानिवृत्त निरीक्षक, यातायात पुलिस, करनाल द्वारा यातायात नियमों पर एक व्याख्यान दिया गया। शिविर का सांयकालीन सत्र एनएसएस गीत और देशभक्ति गीतों के साथ सम्पन्न हुआ।