December 26, 2024
DSC_0293

करनाल: अचानक शनिवार को करनाल पहुँचे व एक्शन मोड़ में नजर आये मुख्यमंत्री खट्टर, कड़ाके की ठण्ड में लिया अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल में चल रहे विकास कार्यों का जायजा ,करनाल में कई घंटे तक अधिकारीयों के साथ पश्चमी बाई पास ,अंतर्राज्यीय बस अड्डे सहित अन्य विकास परियोजनाओं का स्वयं किया निरिक्षण और अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश की जल्दी पुरे करे विकास कार्य ,वही मिडिया से बातचीत में कहा दादूपुर नलवी नहर पर विपक्ष कांग्रेस कर रहा केवल राजनीती !

विकास कार्यों की रफ्तार देखने मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज स्वयं अपने गृह क्षेत्र करनाल में कई विकास परियोजनाओं का जायजा लिया और अधिकारीयों को इन कामों में तेजी लेन के निर्देश दिए ! अचानक करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कई घंटों तक शहर में चल रहे विकास कार्यों का साईट पर जाकर दौरा किया ,इस दौरान शहर के आला अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे ! वही मुख्यमंत्री शहर के यमुना नहर पर बनने वाले पश्चमी बाईपास पर जाकर प्रगति का जायजा लिया , इसके बाद जी टी रोड पर बनने वाले अंतर्राज्यीय बस अड्डे के निर्माण कार्य को देखा वही शाम 6 बजे  उन्होंने महाराजा कर्ण की विरासत कर्ण ताल का भी निरिक्षण किया और यहाँ करोड़ों की लागत से तैयार म्यूजिकल फाउंटेन व् अन्य सुविधाओं पर अधिकारीयों से भी बात की !

वही पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा की बस स्टेण्ड के प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है और फरवरी तक इसके शुरू हो जाने की उम्मीद है ! उन्होंने रेलवे अंडर पास के निर्माण को लेकर भी संतोष जाहिर किया !  एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की हम लोग आज तक कांग्रेस के बनाए गड्डो को भर रहे हैं , दादूपुर नलवी नहर भी इसमें एक है ! उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया की राष्ट्रपति के पास जाना केवल राजनीती स्टंट था ,दादूपुर नलवी नहर का किसानों के लिए कोई फायदा नहीं था किसान भी हमारी इस बात से सहमत हैं की ये नहर बंद होनी चाहिए !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.