करनाल/कीर्ति कथूरिया : कुंजपुरा गांव स्थित विकास क्लब भवन में रविवार को विकास क्लब साहित्य कला मंच के मासिक सांझा विरासत कार्यक्रम में मानव के बौद्धिक विकास और रचनात्मक शक्ति को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।
रचनाकारों ने रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को बांधा, वहीं गायकों ने आवाज का जादू बिखेर तालियां बटोरी। मंच संचालन कर रहे शिक्षक अश्विनी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। क्लब के संरक्षक संत प्रेमपाल सागर ने कहा कि जीवन की पगडंडी पर मुझे गहरे होते दाग मिले, कहीं जलते हुए मकान मिले तो कहीं बुझते हुए चिराग मिले।
डॉ. एसके शर्मा ने कहा कि रास्ते खुद ही तबाही के निकाले मैंने कर दिया दिल पत्थरों के हवाले मैंने, मैंने तो चुप रहने की कसम खाई है कर दिया खुद को खुदा के हवाले मैंने…। समाजसेवी अंजु शर्मा ने कहा कि दोस्त ना कभी करे अहसान बात मेरी जाओ जान, भले रहे वो दूर या पास क्रोध करे कुछ देर बाद में जाए मान।
साहित्यकार मो. साबिर खान ने कहा कि नफरतें यूं ही अगर कायम रही तो एक दिन, आदमी से आदमी का फासला हो जाएगा… पंक्तियों के माध्यम से सामाजिक भाईचारे को मजबूती प्रदान की। रचनाकार ममता प्रवीण ने कहा कि यह राम प्रतिपल पल-पल गढ़ा गया सच्चरित्र है, यह राम गंगा की धारा सा पावन पवित्र है…।
डॉ. कमर रईस सोनीपत ने कहा कि जिनके अच्छे हकीब होते हैं, उनके आला नसीब होते हैं…। सचिन कामरा ने अध्यात्म की परिभाषा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आत्मा के अध्ययन की यात्रा है। राजपाल राजन कुंजपुरा ने कहा कि आप हमसे किस खुली हवा की बात करते हैं, हर झोंका जहर है किस सवा की बात करते हैं…।
कमलेश कुमार पालीवाल ने कहा कि इश्क वाजिब था हम पर, जो हमने कर डाला, वुफा फर्ज है उन पर, देखें क्या करते हैं…। रामेश्वर देव ने कहा कि तुम्हें दस्तूर दुनिया का निभाना भी नहीं आया, अकेले हमसे मिलने का बहाना भी नहीं आया…। संजोत सिंह ने कहा कि लिखने का जो हूनर रखते हो आंखें ईधर उधर रखते हो, अफराद हलाक हो सकते हैं इतनी तीखी नजर रखते हो…।
हास्य कलाकार दिलबाग सिंह ने कहा कि तेरे बगैर जीना पड़ा तो जी लूंगा, गमें अश्कों को पीना पड़ा तो पी लूंगा, तू चला खंजर बड़े शौक से लेकिन, मुझे आता है जख्म सीना मैं सी लूंगा…। सचिन पालन दिवाना ने कहा कि मेरा दर्द आज भी मेरे यार समझते हैं, वो लोग मतलबी हैं जो मुझे बेकार समझते हैं…।
इस मौके पर पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह फौजी, समाजसेवी रविंद्र गुगलानी, गायक सलिंद्र मचल, अंशुल राणा, भारतीय सद्भावना संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल रोजड़ा, मुनिराज शर्मा, छात्रा सेजल गहलोत व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।