May 19, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया :  छठ पर्व सेवा समिति मंडल ने सांसद संजय भाटिया से मांग की है कि गरीब रथ और हमसफर एक्सप्रेस टे्रनों का ठहराव करनाल स्टेशन पर करवाया जाए।

भाजपा कार्यालय में मंडल के पदाधिकारियों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा। मंडल के प्रधान सुरेश कुमार यादव ने कहा कि पिछले पांच-सात वर्षों में कई बार मुख्यमंत्री, केंद्रीय रेल मंत्री व सांसदों को पत्र भेजकर ट्रेनों का ठहराव करनाल में करवाने की मांग की जा चुकी है।

आश्चर्य है कि अभी तक इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। छठ पर्व सेवा समिति मंडल मांग कर रहा है कि ट्रेन संख्या 12203/4 अमृतसर सहरसा गरीब रथ व ट्रेन संख्या 14652/14651 हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव करनाल में भी हो। बिहार के लोग बड़ी संख्या में करनाल में रहते हैं।

बिहार आने-जाने के लिए बसों में सफर नहीं किया जा सकता। ट्रेन से यात्रा सुविधाजनक रहती है। टे्रेनों के अभाव में इन लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सितंबर 2022 में केंद्रीय रेल मंत्री को टे्रनों का ठहराव करवाने बाबत पत्र भेजा था, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ।

इससे पहले दिसंबर 2021 में मंडल की ओर से रेल मंत्री को पत्र भेजा गया था। मंडल बार-बार मांग कर रहा है कि उक्त दोनों का ठहराव करनाल स्टेशन पर करवाया जाए।

इस अवसर पर अर्जुन पंडित, उमेश चौहान, शत्रुघन राय, राम बहादुर, रोहित कुमार, सिकंदर, राम सागर, भूषण यादव, संजीव कुमार, सुधीर यादव, संजय कुमार, अशोक कुमार, मुंशी राय, अरविंद यादव, राम सकल यादव, राम कुमार, कारी पासवान, नंद किशोर, दलीप कुमार, राम सोगारथ, दिवाकर प्रसाद, भोला राय, राजेश्वर व राम दयाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.