करनाल/कीर्ति कथूरिया : श्री सनातन धर्म शिव मंदिर पुराना सर्राफा बाजार की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गुरुवार को प्रभातफेरी खत्रियान मोहल्ला, लाल कुआं, मलका मोहल्ला, वाल्मीकि मोहल्ला, लाडो बागड़ी, बड़ा बगड़ व राम गली में निकाली गई।
महाशिवरात्रि पर्व आठ मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रभातफेरी की शुरूआत शिव मंदिर से की गई। भगवान शिव की आरती के बाद भोलेनाथ की पालकी को आगे बढ़ाया गया।
सुबह सवेरे शिव शंकर के भक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाकर माहौल को शिवमय कर दिया। शांति, भाईचारे और सुख समृद्धि की कामना के साथ लोगों ने मन्नतें मांगी। भजन मंडली ने जब आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी, पधारो शंकर जी गाया तो श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।
सभा के प्रधान रमेश जिंदल ने बताया कि महाशिवरात्रि तक प्रभात फेरी शहर के कोने-कोने में निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को प्रभातफेरी खेड़ा कालोनी व सेक्टर 16 में निकाली जाएगी।
प्रभातफेरी में संजय गोयल, सुशील, ओम प्रकाश, जय भगवान, सोनू, कुलभूषण, संजीव, बाबूराम, संजू, प्रदीप, चंदु, गौरव, अंकुर, अनिल, श्याम, परवीन, अशोक, महेंद्र, सुमन, पूनम, उषा, रोशनी व सुनीता आदि शामिल रहे।