करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा सरकार द्वारा ग्राम पंचायत व नगर निकायों में खेल उपकरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हरियाणा खेल उपकरण योजना प्रावधान की शुरूआत की गई है ताकि ग्रामीण आंचल के खिलाडिय़ों को भी गांव स्तर पर भी बेहतरीन खेल सुविधाओं का लाभ मिल सके।
यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला खेल परिषद के अध्यक्ष अनीश यादव ने हरियाणा खेल उपकरण योजना प्रावधान की समीक्षा के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा खेल उपकरण योजना प्रावधान हरियाणा सरकार की खिलाडिय़ों के लिए महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत व नगर निकाय में खेल विभाग की ओर से आवश्यक खेल उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे है।
उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त योजना व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाया जाए ताकि अधिक से अधिक ग्राम पंचायत व नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्र में खेल उपकरण प्राप्त करने के लिए आगे आ सके।
उन्होंने ग्राम पंचायतों व नगर निकाय के जन प्रतिनिधियों से अपील की कि वे खेल उपकरण प्राप्त करने के लिए जिला खेल अधिकारी के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करके जल्द से जल्द इसी कार्यालय में जमा करवा सकते है।
बैठक में जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि जिला में हरियाणा खेल उपकरण योजना प्रावधान के तहत चार आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से गोली, स्टोंडी, कुंजपुरा तथा कलामपुरा की पंचायतों के नाम शामिल हैं। स्थानीय प्रशिक्षकों की गठित कमेटी द्वारा उक्त गांवों का व्यक्तिगत दौरा किया गया।
प्रशिक्षकों की रिपोर्ट के अनुसार गांव स्टोंडी में वालीबॉल व क्रिकेट तथा कुंजपुरा व कलामपुरा में वालीबॉल का सामान उपलब्ध करवाने के लिए फिजीबल पाया गया है और इन गांवों में जल्द ही खेल उपकरण उपलब्ध करवा दिए जाएगें।
उन्होंने यह भी बताया कि गांव गोली में वालीबॉल के लिए खेल मैदान व वालीबॉल पोल दुरूस्त नहीं पाए गए हैं। इसी प्रकार से कुश्ती मैट के लिए भी ग्राम पंचायत के पास स्वयं का कोई कुश्ती हॉल उपलब्ध नहीं है। इसलिए यह ग्राम पंचायत योजना में कवर नहीं होती।
इसके अलावा ग्राम पंचायत कुंजपुरा में बास्केटबॉल के लिए बास्केट कोर्ट व पोल नहीं पाया गया है इसलिए यह नॉन फिजीबल हो गया है। उन्होंने बताया कि वालीबॉल व क्रिकेट किट जिला खेल परिषद के खाते से खरीद न करके जिला खेल स्टोर करनाल से ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा।