करनाल/कीर्ति कथूरिया : रामनगर स्थित एसडी बाल विद्या मंदिर की वंदना सभा में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम वीडियो क्लिप के माध्यम से शुरू किया गया जिसकी शुरुआत 17 जनवरी से ही हो गई थी। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन बच्चों को राम मंदिर इतिहास से संबंधित वीडियो क्लिप दिखाई गई तथा इतिहास से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए।
इसके साथ ही चौथी से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं द्वारा राम मंदिर इतिहास के विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज वंदना सभा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राम भजन तथा राम शबरी की लघु नाटिका को भी प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेश चंद्र डिमरी ने निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य धनेश डिमरी ने सभी को 22 जनवरी के अवसर पर होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की बधाई दी तथा यह दिन दीपावली की तरह मनाया जाए इसके लिए प्रोत्साहित किया । इस मौके पर सभी ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। विद्यालय का संपूर्ण वातावरण जय श्रीराम के नारों से राममय हो गया।