घरौंडा/करनाल/कीर्ति कथूरिया : विकसित भारत संकल्प यात्रा वीरवार को घरौंडा खंड के गांव चैरा खालसा पहुंची। कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद को खत्म कर विकास की परिभाषा को बदला है इससे दुनिया के दूसरे देशों में प्रधानमंत्री का रुतबा और देश की इज्जत, मान-सम्मान बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री हैं। हिंदुस्तान को 2047 में विकसित करने का जो सपना प्रधानमंत्री ने देखा है, उस सपने को आमजन के सहयोग के बिना पूरा नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को लोगों को बताने के लिए चलाई गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सरकारी नौकरियों में जिस तरह से पारदर्शिता आई है उससे नौकरियों में सबका हक हुआ है। यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के कारण ही संभव हो पाया है।
बतौर वरिष्ठ अतिथि चेयरमैन हरियाणा सरकार निर्मला बैरागी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित जन समूह को संकल्प शपथ दिलाते हुए कहा कि आने वाले कल में विकसित भारत किस तरह से बने यही मोदी जी का सपना है और इसको हम सब ने मिलकर साकार बनाना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी जिसका विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री ने चिरायु हरियाणा के नाम से योजना चला कर प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी को आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा के तहत लाभ प्रदान किया है। इस योजना में परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए 5 लाख तक के इलाज का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर बीडीपीओ अशोक कुमार, एससीपीओ राजेश कुमार, सरपंच प्रमोद कुमार, बड़सत मंडल अध्यक्ष नरेश कुमार, सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।