करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में विदेश भेजने वाले फर्जी एजेंटों की धर पकड़ लगातार की जा रही है।
इसी क्रम में थाना असंध की टीम ने एएसआई संजय सिंह की अध्यक्षता में आरोपी *पवन कुमार पुत्र धर्म सिंह वासी गीतापुर करनाल* को जिला कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से दस हजार रुपए बरामद किए गए।
इस संबंध में मामले में मनोज कुमार पुत्र जगदीश सिंह वासी रहडा ने शिकायत दी थी की नामजद आरोपी ने शिकायतकर्ता के साले अभिषेक को को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर दस लाख की धोखाधड़ी की है।
जिसमे आरोपी शिकायतकर्ता को असंध में एक कोचिंग सेंटर पर मिले थे और आरोपी ने शिकायतकर्ता को विश्वास दिलाया था की वह बच्चो को विदेश भेजने का काम करता है और बहुत से बच्चों को विदेश भेज चुका है जो आज के समय बहुत पैसा कमा रहे है। इस प्रकार शिकायतकर्ता ने भी बीस लाख रुपए में अपने साले अभिषेक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए बात पक्की कर ली ।
और आधे पैसे काम होने से पहले और आधे बाद में देना तय हो गया। शिकायतकर्ता ने आरोपी को अभिषेक के सभी कागजात और दस लाख रुपए दे दिए। और आरोपी ने शिकायतकर्ता को समय दे दिया। परंतु समय बीत जाने के बाद आरोपी ने फोन उठाने बंद कर दिए और जब शिकायतकर्ता आरोपी से मिलने गया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा और पैसे देने से मना कर दिया।
इस प्रकार शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ थाना असंध में 24 इमिग्रेशन एक्ट और आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत मुकदमा नंबर 09 दर्ज किया गया था।
मामले में एएसआई संजय थाना असंध द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी पवन को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से दस रूपए बरामद किए गए। आरोपी पहले ही विदेश भेजने के अन्य मामले में जेल में बंद है। इसके बाद आरोपी को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।