December 22, 2024
model

करनाल/कीर्ति कथूरिया : कर्णनगरी के युवा मॉडल अंकित राणा ने अपने शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। अंकित ने नोएडा फिल्म सिटी में आयोजित मिस्टर एशिया सुपर मॉडल 2023 प्रतियोगिता में मिस्टर हरियाणा का खिताब अपने नाम किया जिससे उनके प्रशंसकों में खुशी का माहौल है।

अंकित करनाल जिला के गांव कैरवाली के रहने वाले हैं। अंकित ने बताया कि नोएडा फिल्म सिटी में मिस्टर एशिया सुपर मॉडल 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें देशभर से पहुंचे मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

करनाल से अंकित ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मॉडलिंग में मिस्टर हरियाणा का खिताब जीता। इस दौरान टीवी जगत की प्रसिद्ध शख्सियत एवं जाने-माने मॉडल प्रिंस नरूला और अभिनेता एवं इंटरनेशनल मॉडल रोहित खंडेलवाल ने अंकित राणा को सम्मानित किया।

इसके बाद करनाल पहुंचने पर अंकित राणा का जोरदार स्वागत किया गया। करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने भी अंकित राणा को सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अंकित राणा ने कहा कि भविष्य में भी वे अपने शहर, प्रदेश व देश का नाम भी रोशन करेंगे।

इस अवसर पर अंकित के पिता ओमप्रकाश राणा, एनपी सिंह प्रधान राजपूत महासभा, रणदीप राणा ज्मालापुर, मनीष राणा सरपंच कैरवाली, सतीश राणा कैरवाली, विकास शर्मा डीए, ओमवीर राणा, जसवीर राणा, बृजपाल राणा, बसंत राणा, मनीष राणा, राजेंद्र राणा, विकास कल्याण, प्रवीण भारद्वाज, विकी राणा, अंग्रेज सिंह, सागर शर्मा, हरवीर सिंह, कृष्णा जागलान, सुशील राणा, हर्षाय विग, कुनाल मदान, पारस गिरधर, साहिल मल्होत्रा, कृष्णा रोड, भूपेंद्र नौतना, राजेश, राय सिंह व मोनू राणा सालवन सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.