May 5, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया :  भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समित्ति एवम आयुष विभाग करनाल के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर दिनांक 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक कनिका पब्लिक स्कूल करनाल में लगाया जा रहा है।

भारत स्वाभिमान न्यास करनाल के जिला अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ हवन यज्ञ करके किया गया उन्होंने बताया कि स्वामी रामदेव जी के विश्व स्वास्थ्य मिशन को लेकर जिला करनाल में लगातार आयुष विभाग के जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर सतपाल जी के सहयोग से सहयोग शिक्षक शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि लोग निरोगी रहें और सुखी जीवन जी सकें।

आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ तथा हरियाणा योग आयोग के नोडल अधिकारी डॉक्टर अमित पुंज ने बताया कि पतंजलि योग समिति के साथ संयुक्त तत्वाधान में इस तरह के शिविर जिला करनाल के गाँव दाहा में, इंद्री, निःसिंग, सेक्टर 7 करनाल, सेक्टर 13, गुज्जर धर्मशाला सेक्टर 4 करनाल, मंगलपुर कॉलोनी करनाल आदि में लगाये जा चुके हैं।

डॉ अमित ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले योग साधकों को अष्टांग योग यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि तथा रोगों के अनुसार योग, योगासन एवम योग चिकित्सा के बारे में जानकारी दी जाएगी। महिला जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमती राज अरोड़ा ने बताया कि इस सहयोग शिक्षक शिविर में 35 योग साधिकाएं भाग ले रही हैं जिनमें अधिकतर कनिका पब्लिक

स्कूल की अध्यापिकाएं हैं

इस अवसर पर सोमनाथ अरोड़ा, डॉ अमित पुंज, श्रीमती राज अरोड़ा, जसप्रीत अरोड़ा, सुनील, मधु, वीना, प्रियंका, सुमन, सोनम, मुनेश, पूनम, उर्मिला, ईशा, कुसुम, सोनिया , गीतू, सुनीता इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.