सांच के श्री राम युवा क्लब द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाओं का दमखम दिखाया। खेल प्रतियोगिता की शुरूआत कैथल जिला परिषद के वाइस चेयरमैन कर्मबीर सिंह कौल ने की और खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। वहीं समापन अवसर पर विधायक की टिकट के दावेदार प्रमाेद चूड़ माजरा ने शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
रविवार को सांच गांव में श्री राम युवा क्लब की ओर से आयोजित एथलेटिक्स टूर्नामेंट में अंडर-11, अंडर-14, अंडर-16 व अंडर-18 वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जीत हासिल करने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना पूरा जोर लगाया। खिलाडि़यों का हौंसला देख दर्शक भी हैरान थे। सांच गांव के खिलाडि़यों ने प्रतियाेगिता में अच्छा स्थान हासिल किया।
वाइस चेयरमैन कर्मबीर सिंह कौल व प्रमोद चूड़ माजरा ने विजेताओं को सम्मानित किया। कर्मबीर सिंह ने कहा कि खेलों से युवा नशे से दूर रहता है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। युवाओं की फिटनेस भी बनी रहती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं को आगे बढ़ने का हौंसला मिलता है। वहीं प्रमोद सिंह ने कहा कि खेल में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू होते है।
किसी को जीत मिलती है तो किसी को हार मिलती है। लेकिन हमें दोनों की स्थितियों में संयम रखना चाहिए। हमें अपनी जीत पर ज्यादा खुश भी नहीं होना चाहिए, कि हम आगे के लिए तैयारियां ही ना करे और अपनी हार पर इतना मायूस भी नहीं होना चाहिए कि हम हताश होकर अपने घर बैठ जाए।
इसलिए आगे बढ़े और हार से भी कुछ न कुछ सीखे। हार ही हमें जीत की तरफ बढ़ाती है। उन्होंने कोच कर्मसिंह के प्रयासो की भी सराहना की।
इस मौके पर युवा क्लब के सदस्य जगतार नंबरदार, नरेश शर्मा, प्रदीप सिंह, नितेश कुमार, सुरेश कुमार एनआरआई व अन्य मौजूद रहे।