करनाल/कीर्ति कथूरिया : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया एंव ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा ग्लोबल ग्लोरी अवार्ड समारोह व एंटी करप्शन और ह्यूमन राइट्स जागरूकता सेमिनार का राष्ट्र स्तरीय भव्य आयोजन संस्थापक राष्ट्रीय सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा की देखरेख में आयोजित किया गया।
जिसमें फिल्म अभिनेता राहुल रॉय व फिल्म एवं टी वी अभिनेत्री नायरा बैनर्जी ने सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत की, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणजोध सिंह एंव राष्ट्रीय चेयरमैन विजय गुप्ता ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विजय जैन, डॉ बरनाली शर्मा व सुनील गुप्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भ्ष्र्टाचार उन्मूलन एंव मानवाधिकारों की जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महान शख्सियतों जिनमें युमनाम इराबंता सिंह, बिपुल हज़ारिका, विशाल काठ, गौरव गाबा, उमा हज़ारिका, फिरोज़ खान, गगनदीप मल्होत्रा, पवन शर्मा, कृष्णा गुप्ता, अब्दुल क़य्यूम वार, संजय डालमिया,
जूनियर अन्नू कपूर, कंचन देओल,पंकज गर्ग, अजीत राही, सावी चौधरी, सुमन सूद, बलजीत कौर, हरदीप सिंह, पायल मित्तल, अनिल मदान, ईशा चौधरी, राकेश मक्कड़, गुंजन भटनागर, निशा चाचन, रामानंद सागर, विशाखा मित्तल, शैली शर्मा, हरप्रीत देओल, सुमित पूजाना, विनोद कुमार, डॉ अनुराधा नागिआ,
विपिन उपाध्याय, संदीप कुमार, कुश, प्रवीण गर्ग, पूजा शर्मा, बिक्रम चौधरी, अनिल कुमार मलिक, तरुण बंसल, पवन कुमार कंसल, राज कुमार सिक्का, एम पी तुली को ग्लोबल ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी अवार्ड पुलिस विभाग से प्रदीप कुमार, नमना अहलावत व जगबीर सिंह को सम्मानित किया गया।