करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल की सीआईए टू टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है।
इसी क्रम में इंचार्ज सीआईए टू निरीक्षक मोहन लाल के नेतृत्व में एएसआई प्रदीप सीआईए टू की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना पर आरोपी अमरजीत सिंह पुत्र राजपाल वासी बल्ला हाल भगत सिंह कॉलोनी कैथल को भगत सिंह कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरीशुदा डंफर बरामद किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी अमरजीत ने दिनाक 23 जुलाई को शिकायकर्ता बलविंदर वासी महमूदपुर का डम्फर महादेव मोटर्स की दुकान के बाहर से चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था।
जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना शहर करनाल में चोरी के तहत मुकदमा नंबर 604 दर्ज किया गया था।
आरोपी अमरजीत से प्रारंभिक पूछताछ में पाया गया कि वह एक आदतन अपराधी है। जिसके विरुद्ध पहले भी लड़ाई झगड़े, छेड़छाड़, चोरी और धोखधड़ी के तहत करीब सात मुकदमे दर्ज है।
आरोपी को पेश न्यायालय कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और अन्य वारदातो के बारे भी पता लगाया जाएगा।