शहर भर के ई-रिक्शा चालकों ने बढ़ते चालान और रोड टैक्स के विरुद्ध आज विशाल रोष प्रदर्शन किया है। इस विरोध प्रदर्शन के चलते, आज के दिन शहर में कोई भी ई-रिक्शा नहीं चलेगी। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि हाल ही में बढ़ाए गए चालान की राशि और रोड टैक्स उनके लिए वहन करना कठिन हो गया है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है।
इसी कारण से वे इस बढ़ोत्तरी के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार से इस मामले पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन की वजह से आज शहर के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है। शहर की जनता को अपने यात्रा के विकल्पों की योजना इस हिसाब से बनानी होगी।