करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करों पर पूर्णतया रोक लगाई गई है।
इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ असंध द्वारा इंचार्ज निरीक्षक ऋषिपाल के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी विकास उर्फ विकासा पुत्र निर्भय सिंह वासी बल्ला थाना मुनक को बल्ला से गिरफ्तार किया गया।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 24 ग्राम 2 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना मुनक में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा नंबर 286 दर्ज किया गया।
मामले के आगामी तफ्तीश में एएसआई रामनिवास की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया की आरोपी आदतन अपराधी है। जोकि उत्तरप्रदेश के बडोली जिला से स्मैक खरीद कर लाता है और छोटी छोटी मात्रा में बेचकर पैसे कमाता है।
आरोपी खुद भी स्मैक का सेवन करने का आदी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट, मारपीट, छेड़छाड़ आदि धाराओं में मुकदमे दर्ज है। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।