करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में चोरों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में निरीक्षक मोहनलाल के नेतृत्व में सीआईए टू की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
मुकदमे के संबंध में शिकायतकर्ता रॉयल लथुरा वासी हाउस नंबर 5 सेक्टर 7 करनाल ने शिकायत में बताया कि घर पर नौकरानी की आवश्यकता पड़ने पर उसने madeinindiaservice.com वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाया।
फिर वेबसाइट के एजेंट संजीव उर्फ भरत पुत्र साहब रावत निवासी गांव कछुआ जिला मधुबनी बिहार हाल नजदीक श्रीराम चौक मोहन गार्डन उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली की कॉल आई और उसने बताया कि वह madeinindiaservice.com एजेंसी से बात कर रहा है।
शिकायतकर्ता ने आरोपी संजीव से बात करके डील फाइनल कर ली और अनीता पुत्री श्याम बिहारी निवासी गांव गढ़पुर थाना जवाहर नगर जिला बांदा यूपी हाल गली नंबर 9 रामा पार्क मोहन गार्डन उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली शिकायतकर्ता रॉयल लथुरा के घर पर नौकरानी पद के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करके दिनाक 16 अक्टूबर को आ गई।
और नौकरानी अनीता ने काम करना शुरू कर दिया था। और दिनांक 20 अक्टूबर को सुबह के समय नौकरानी अनीता ने मौके का फायदा उठाकर कमरे में रखी अलमारी से डेढ़ लाख रुपये नगदी, चार डायमंड के कड़े, चार सोने के कड़े, दो सोने की चेन, एक मंगलसूत्र व अन्य कीमती सामान चोरी करके फरार हो गई। अन्य आरोपी विशाल ने अनीता की दिल्ली में उसके आवास तक पहुंचाने में सहायता की ।
इसके बाद शिकायतकर्ता रॉयल लथुरा वासी मकान नंबर 5 सेक्टर 7, करनाल की शिकायत पर नौकरानी अनीता के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में दिनाक 20 अक्टूबर को धारा 454, 381 भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा नंबर 586 दर्ज किया गया था।
मामले में एएसआई कृष्ण सीआईए टू द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनाक 30 अक्टूबर को आरोपी *भरत उर्फ़ संजीव कुमार पुत्र साहब रावत निवासी गांव कछुआ थाना लखनौर जिला मधुबनी बिहार हाल नजदीक श्री राम चौक मोहन गार्डन उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली* को सेक्टर 28 रोहिणी से गिरफ्तार किया गया था।
जिसके कब्जे से एक गोल्ड चैन और एक डायमंड कड़ा बरामद किया गया था। आरोपी को 31 अक्टूबर को न्यायालय में पेश करके 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था।
जिसकी निशानदेही पर दिनाक 06 नवंबर को आरोपी *अनीता पुत्री श्याम बिहारी निवासी गांव गढ़पुर थाना जवाहर नगर जिला बांदा उत्तर प्रदेश हाल गली नंबर 9 रामा पार्क मोहन गार्डन उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली व आरोपी विशाल कोंडपान पुत्र जैरसन निवासी गांव धुनसेरी टी स्टेट मजबट थाना मजबट जिला उदलगुरी असम हाल गली नंबर 9 रामा पार्क मोहन गार्डन उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली* को उत्तम नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी भरत उर्फ़ संजीव कुमार और विशाल कोंडपान को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि आरोपी अनीता को पेश न्यायालय करके तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी अनीता से गहनता से पूछताछ की जाएगी और चोरी की गई अन्य आभूषण और नगदी की बरामदगी की जाएगी।