करनाल/कीर्ति कथूरिया : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर सात सेवा केंद्र की ओर से माउंट आबू से पहुंची राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रूकमणी दीदी का भव्य स्वागत किया गया।
सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शिखा बहन ने गुलदस्ता भेंट किया। ब्रह्माकुमारी प्रेम दीदी ने रूकमणी दीदी की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीदी बहुत लंबे अर्से से ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में समर्पित रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
जब इस संस्था के साकार संस्थापक पिता श्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा माउंट आबु की धरती पर तपस्यारत थे तब आप बाबा के संपर्क में आए। आपने परमात्मा पिता शिव के इस सृष्टि पर चल रहे दिव्य कार्य को पहचाना तो अपना जीवन इस रुद्र ज्ञान यज्ञ में समर्पित कर दिया।
ब्रह्माकुमारी रूकमणी दीदी ने सभी को विजयदशमी के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वास्तविक विजयदशमी मनाना यही है कि श्रेष्ठ कर्मों द्वारा सदैव अपने जीवन के हर कार्य में सफलता प्राप्त करना व अपने अंदर होने वाली विकृतियों को ज्ञान योगबल से समाप्त करना ही सच्चा दशहरा व विजयदशमी मनाना है।
उन्होंने ईश्वरीय ज्ञान कैसे आए, क्या-क्या बाधाएं उनके जीवन में आई और कैसे परमात्मा के साथ से वो आगे बढ़ते गए यह अनुभव उन्होंने सबके साथ सांझा किए। मेडीटेशन पर उनकी पूरी पकड़ होने के कारण उन्होंने योग की गहन अनुभूतियों से सबको लाभांवित किया। परमात्मा शिव को भोग स्वीकार कराया व बहुत सुंदर संदेश सबको दिया।
हार, चुन्नी, मुकुट पहनाकर देवी मां के रूप में सजाकर उनका स्वागत किया गया। कुमारी सारिका, काजल, संजना ने बहुत ही सुंदर स्वागत गीतों पर नृत्य कर सबको भाव विभोर कर दिया। ब्रह्माकुमारी प्रेम दीदी ने शब्द पुष्पों से रूकमणी दीदी व माउंट आबू से उनके साथ आई बीके आशा व बीके रूपम, बीके संजु भाई का स्वागत किया।
इस मौके पर नन्हे बच्चे राजबीर का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। राजयोगिनी प्रेम दीदी ने बताया कि माउंट आबू से मोटीवेशनल स्पीकर बी.के. ओंकार चांद भाई करनाल आएंगे। तीन से पांच नवंबर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिंदगी बने आसान, सीके्रट ऑफ सक्सेस तथा स्ट्रेस फ्री लाइफ विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर ज्ञान सरदाना, एनके महानी, आरके राणा, रमेश, सुरेश, डा. के.के. चावला, महिंद्र संधु, नरेश मेहता, राजेंद्र हांडा, शाम भाटिया, जसमेर सिंह, ओमप्रकाश, रामनिवास गर्ग, ईश्वर शर्मा, रितेश विज, विमल मेहता, सुनीता मदान, छवि चौधरी, सिमरण चौधरी, बी.के. शिविका, बी.के. सुमन, आरती व ज्योति आदि मौजूद रहे।