करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरे कृष्णा संघ करनाल आने वाली 25 अक्टूबर को डॉ मंगल सेन ऑडिटोरियम,अंबेडकर चौक,करनाल में शाम 5 बजे बजे सभी छात्रों एवं प्रोफेशनल्स के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों को भारत के यशस्वी इतिहास एवं वर्तमान का ज्ञान देना होगा।
इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आए हुए एक्सपर्टस भाग लेंगे। हरियाणा के शिक्षा, वन व पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके साथ साथ आईआईटी के प्रो डॉ रामजी रिपाका, एनडीआरआई के सीनियर साइंटिस्ट डॉ सुनील , एनजीबीआर के निदेशक डॉ जीपी सिंह , ब्रिक्स के युवा वैज्ञानिक अवार्डी,डॉ रवि प्रकाश द्विवेदी व समाज के अन्य गणमान्य लोग भाग लेंगे।
इनके साथ-साथ अंर्तराष्टीय कृष्णामृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापक आचार्य श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के वरिष्ट शिष्य एवं इस्कॉन संस्था में वर्तमान गुरु परम पुज्य श्रील सुभाग स्वामी महाराज बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करेंगे।
इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त विद्यार्थियों को उनके जीवन में संतुलन एवं सफलता के लिए भगवत गीता के निर्देशों के अनुसार उचित मानसिकता बनाए रखने के लिए उचित मार्गदर्शन किया जाएगा।
श्रील प्रभुपाद जी ने सारे विश्व में भारतीय संस्कृति एवं नैतिकता का प्रचार किया। आज के समय में विद्यार्थियों एवं प्रोफेशनल को उनकी शिक्षाओं से बहुत लाभ प्राप्त होगा।
इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी एवं और प्रोफेशनल्स का रजिस्ट्रेशन फ्री रहेगा।