करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में धान की खरीद का कार्य जारी है। गत दिनों तक जिले की मंडियों में 5 लाख 71 हजार 33 मीट्रिक टन धान की खरीद सरकारी एजेंसी द्वारा की गई। एजेंसियों को खरीदी गई धान का उठान में तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि धान की खरीद का कार्य जिले में 15 मंडीध्परचेज सेंटरों पर शुरू कर दिया गया है। अब तक 5 लाख 71 हजार 33 मीट्रिक टन धान मंडियों में आई, जिससे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया। इसमें से 3 लाख 74 हजार 96 मीट्रिक टन धान खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा, 1 लाख 29 हजार 944 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा, 66 हजार 993 मीट्रिक टन हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा खरीदा गया।
उन्होंने बताया कि मार्किट कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार असंध में 89374 मीट्रिक टन, बल्ला में 2468 मीट्रिक टन, ब्याना में 5199 मीट्रिक टन, घरौंडा में 62206 मीट्रिक टन, घीड़ में 4469 मीट्रिक टन, इंद्री में 73079 मीट्रिक टन, जुंडला में 35686 मीट्रिक टन, करनाल में 96447 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 16816 मीट्रिक टन, निगदू में 34924 मीट्रिक टन, नीलोखेडी में 9607 मीट्रिक टन, निसिंग में 76934 मीट्रिक टन तथा तरावड़ी में 638124 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।