December 22, 2024
page

करनाल/भव्या नारंग: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची के लिये नामों के पंजीकरण की तारीख बढ़ाकर 16 अक्तूबर तक कर दी गई है। इस कार्य को सुचारू रूप से करने के लिये जिला के हर उपमंडल में निम्र अधिकारियों/कर्मचारियों की डयूटी गांव अनुसार लगाई गई है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका क्षेत्र घरौंडा के लिये वहां के पालिका सचिव, बस्ताड़ा के लिये ग्राम सचिव राजेश, जमालपुर, लालुपूरा, अमृतपुरकलां व कैहरवाली के लिये ग्राम सचिव मुलतान, मलिकपुर गादियान, दारूलामा ततारपुर के लिये ग्राम सचिव रामधन, बेगमपुर, शेखपुरा खालसा, पनौडी, अराईपुरा के लिये ग्राम सचिव सुमित, कालरो, गढ़ी मुलतान, गढ़ी भरल, हसनपुर के लिये ग्राम सचिव बिजेंद्र, गुढ़ा, फुरलक, फरीदपुर, बरसत के लिये ग्राम सचिव विकास, मलिकपुर, उपली, डीगरमाजरा के लिये ग्राम सचिव सुखबीर, झींवरहेड़ी, भरतपुर, सदरपुर के लिये ग्राम सचिव अजमेर, अमृतपुर खुर्द, फैजलीपुर माजरा, पीर बडौली के लिये ग्राम सचिव विक्रम, मूण्डोगढ़ी, डेरा संजय नगर, प्रेमनगर, पुण्डरी के लिये ग्राम सचिव जितेंद्र वधवा, रायपुर जाटान के लिये ग्राम सचिव अमित, स्टौडी, गगसीना के लिये ग्राम सचिव आशीष, शाहजानपुर, खोरा खेड़ी के लिये ग्राम सचिव सोनू और कुटैल, मुबारकबाद बीजना के लिये पटवारी सुमित सिंगला की डयूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार समालखा, रसीन के लिये पटवारी हरमिंद्र सिंह, चौरा खालसा , गढ़ी खजूर, बस्सी अकबरपुर के लिये पटवारी सुमित धनखड़, कोहंड, अलीपुर खालसा, बलहेड़ा के लिये पटवारी गौरव अरोड़ा, कैमला, कलहेड़ी, हरसिंह पुरा, मंगलौरा, कदीम के लिये पटवारी गुलजार, ऊंचा समाना के लिये पटवारी विनोद, बजीदपुर, मुण्डा खेड़ा, जटपुरा, कुडक के लिये पटवारी रेणु बाला, रम्बा, गागर के लिये पटवारी रणबीर, चुरनी, नेवल, मंगलपुर, बुढ़ाखेड़ा, मैनमती, दनियालपुर, मोहम्मदनगर,  दरड़ के लिये पटवारी जसबीर, शेरगढ़ टापू, मोहयुदीनपुर, बिशनगढ़ के लिये पटवारी राजबीर, कैलाश(बागपति), मुकारमपुर, बलड़ी के लिये पटवारी सुरेंद्र भोला, मुगल माजरा, नगला मेघा, मरगैण के लिये पटवारी पूनम, फुसगढ़, कलवेहड़ी, रांवर के लिये पटवारी प्रदीप मान, चुण्डीपुर-पार, भढ़ी चकभढ़ी, चकनलवीपाल, चौसाना के लिये पटवारी अमित कालिया, महमदपुर, नबीपुर, ढाकवाला, मुस्तफाबाद अधेड़ा के लिये पटवारी प्रवीण कुमार, चुण्डीपुर, रसूलपुर खुर्द के लिये ग्राम सचिव हरिचंद, गंजोगढ़ी, बुडनपुर के लिये ग्राम सचिव सुरेश कुमार,्र ऊंचा समाना, टपराना, सलारु के लिये ग्राम सचिव मुकेश धीमान, संगोहा, डबरकी, नलवीपार, कुराली, नसीरपुर के लिये ग्राम सचिव श्रवण कुमार की डयूटी लगाई गई है।

गांव छपरा खेड़ा, रसूलपुरकलां, मोहयुदीनपुर, सुभरी के लिये ग्राम सचिव मुकेश कुमार, डबरकी पार, टीकरी के लिये ग्राम सचिव सुभाष चंद, कुंजपुरा, नलवीकलां, डबकौली खुर्द, चौरपुरा के लिये ग्राम सचिव जितेंद्र कुमार, माखुमाजरा, राजपुर, नलवी खुर्द, कुंडाकलां के लिये ग्राम सचिस मोनू, जड़ौली के लिये ग्राम सचिव मिथुन, सलारपुर, रीडल के लिये पोविंद्र राणा, चौरा खालसा के लिये ग्राम सचिव संजय दांगी और जयरामपुरा, बड़ागांव और घीड़ के लिये ग्राम सचिव सुभाषचंद्र की डयूटी लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में नगरपालिका क्षेत्र असंध के लिये वहां के पालिका सचिव, अच्छनपुर, रुगसाना के लिये ग्राम सचिव सेवा सिंह, अरढ़ाना, खेड़ी सर्फली के लिये ग्राम सचिव चरण सिंह, बाहरी, बरसी, बीड़-बरसी के लिये ग्राम सचिव जगबीर सिंह, बंदराला, रत्तक के लिये ग्राम सचिव अजमेर सिंह, बिलौना, राहड़ा के लिये पटवारी नवीन गौतम, डेरा फुला सिंह, दुपेड़ी, कबूलपुर खेड़ा के लिये ग्राम सचिव राजेंद्र कुमार, चोचड़ा, ललैन-पंगाला, खांडा खेड़ी, रंगरूटी खेड़ा के लिये पटवारी रिंकू, दनौली, डेरा गुजराखियां, डेरा गामा के लिये ग्राम सचिव गुरजिंद्र सिंह, डेरा पिण्डोरिया, खिजराबाद के लिये ग्राम सचिव सुभाष चंद्र, थल, भूण्ड के लिये ग्राम सचिव नरेंद्र शर्मा, मर्दानहेड़ी, चौगामा, चोरकारसा के लिये ग्राम सचिव सुखदेव, जयसिंहपुरा, फफड़ाना के लिये पटवारी राजबीर, ठरी, जभाला, अलावला के लिये पटवारी सुरेंद्र की डयूटी लगाई गई है। इसी प्रकार चकमुरीदका, जलमाना के लिये ग्राम सचिव प्रेम सिंह, शेखुपुरा मंचुरी, पक्का खेड़ा के लिये पटवारी विजयवीर, उपलाना, उपलानी के लिये पटवारी सोहन लाल, सालवन, ठरया माजरा के लिये पटवारी प्रशांत, रिसालवा, गोली, मोरमाजरा के लिये पटवारी सुनील मान, बल्ला, खाकतोड़, मानपुरा के लिये ग्राम सचिव सोनू नरवाल, पाढ़ा, कुरलन के लिये ग्राम सचिव सोनू कुमार, भाम्बरेहड़ी, ऐचलंा, खेड़ी मुनक के लिये ग्राम सचिव राजेश रोहिला, मूनक के लिये ग्राम सचिव आशीष, कुताना के लिये पटवारी दिनेश, बाल रांगडान, पबाना हसनपुर के लिये ग्राम सचिव मुकेश भारती की डयूटी लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र करनाल व निसिंग के लिये वहां के पालिका सचिव, करनाल-1, 111 के लिये नीरज हुड्डा पटवारी, करनाल-11, डिपो के लिये पटवारी राजेश सहगल, कम्बोहपुरा, दहा, बजीदा जाटान, दादुपुर रांगडान के लिये पटवारी सुरेंद्र भोला, काछवा, जरीफाबाद के लिये पटवारी भूपेंद्र, औगंद, मंजूरा, दादुपुर रोडान, घोघड़ीपुर, सिरसी के लिये ग्राम सचिव अनूप कुमार, पिंगली, खेड़ी नूरू, बालू, बुढऩपुर वीरान, शाहपुर, बहलोलपुर के लिये ग्राम सचिव नवीन कुमार नठोडी, जुण्डला, हथलाना, बीरमाजरा, मढ़ई के लिये पटवारी अशोक कुमार, साम्भली, गोंदर, गुनियाना, ब्रास के लिये ग्राम सचिव विनीत, बांसा, बजीदा रोडान, अलीपुर विरान, जानी, कतलेहड़ी, पिचौलिया के लिए पटवारी राजीव लखनपाल, अमुपुर, थरोटा के लिये ग्राम सचिव आनंद कुमार, सिंघड़ा, बस्तली, मोतिया के लिये ग्राम सचिव धर्मेंद्र, भूसली, ताहरपुर, डबरी, सैदपुरा, कलामपुरा, जरीफा वीरान, हेमदा, बिर्चपुर, बुढऩपुर आबाद, पुण्डरक के लिये पटवारी रामेहर, स्योडी, डाचर, प्योंत, गुल्लरपुर के लिये पटवारी प्रदीप, निसिंग, चकदा, गोयदा, जलाला वीरान के लिये पटवारी रवि, कचपुरा, भोजपुर के लिये पटवारी जयवीर और चिडाव, बड़ौता के लिये ग्राम सचिव राकेश कुमार भोल्ला की डयूटी लगाई गई है।

इसी कड़ी में शहरी क्षेत्र इंद्री के लिये वहां के नगरपालिका सचिव, धमनहेड़ी, बुढ़ेडी, कादराबाद, ढुंगरा, कमालपुर गादियान, गुढ़ा के लिये पटवारी अशोक कुमार, मुरादगढ़, कलरी खालसा, नन्हेड़ा, खेडा के लिये पटवारी प्रिंयका, भादसों, सरवन माजरा, उडाना, रामपुरा, खेड़ी जाटान के लिये पटवारी मनोज नारंग, खेड़ी मान सिंह, गुमंटो, गोरगढ़, गढ़ी गुजरान, बहलोलपुर वीरान के लिये पटवारी बलजीत सैनी, पटहेड़ा, हनौरी, टपरिया, बुढऩपुर खालसा के लिये पटवारी सतीश कुमार, गढ़पुर खालसा, खरक, लबकरी, गढ़पुर टापू के लिये पटवारी महिपाल, सैयद छपरा, जपती छपरा, नबियाबाद, नागल, हलवाना, कमालपुर गढ़रियान, तातारपुर के लिये पटवारी राजिंद्र, रैयतखाना, बीड रैयतखाना, चौगांवा, रामपुरा, बुटानखेड़ी, राजेपुर के लिये ग्राम सचिव अमित कुमार, मुखाला, नत्थौड़ी, खुखनी, उमरपुर, चंद्राव, शेरगढ़ खालसा के लिये ग्राम सचिव नवीन कुमार की डयूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार मुस्सेपुर, तुसंग, कलसौरा के लिये ग्राम सचिव प्रीतम मोरवाल, गढ़ी साधान, धानोखड़ी, गांधी नगर, हंसु माजरा, रसुलपुर के लिये ग्राम सचिव दीपक कुमार, पंजोखरा, छापर, हैबतपुर, मटक माजरी के लिये ग्राम सचिव रमेश शर्मा, इंद्रगढ़, समौरा, बीबीपुरा जाटान, नौरता, खेड़ी जाटान, मनकमाजरा के लिये ग्राम सचिव नवीन कुमार, जोहड़ माजरा कलां, जोहड़ा माजरा खुर्द, जनेसरो, खानपुर, शेखपुरा बांगर के लिये ग्राम सचिव अनिल कुमार, जैनपुर साधान, धुमसी जागीर, इस्लाम नगर, कलरी जागीर, बदरपुर के लिये ग्राम सचिव संदीप, गढ़ी बीरबल, नंदी खालसा, बीबीपुर ब्राह्मणन के लिये ग्राम सचिव बलकार सिंह, फुसगढ़, भैजी खालसा, गढ़ी जाटान के लिये ग्राम सचिव मुकेश कुमार, कलरा जागीर, केहरबा, सांतड़ी, मनोहरपुर, छपरिया के लिये ग्राम सचिव राजेश कुमार, ब्याना, फाजिलपुर, शाहपुर के लिये ग्राम सचिव जितेंद्र और गांव धनौरा जागीर, बीड़ भादसों, मुखाली खेड़ा व मुखाला के लिये ग्राम सचिव अर्जुन खत्री की डयूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.